छत्तीसगढ़ में कांकेर की गढ़िया पहाड़ी में हादसा , 25 फिट ऊंचाई से तीन लड़कियां गिरी खाई में , स्कूटी पर सवार थी तीनों युवतियां , तेज रफ़्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी , तीनों युवतियां घायल , एक की हालत गंभीर , स्कूटी के उड़े परखच्चे , देखे वीडियों 

0
16

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला 

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर में गढ़िया की पहाड़ी में एक सड़क हादसे में तीन युवतियां बुरी तरह घायल हो गई | एक स्कूटी पर सवार होकर ये तीनों युवतियों मंदिर दर्शन के लिए गई थी | वापसी के दौरान इस घाटी पर वे सड़क हादसे का शिकार हो गई | स्कूटी सवार तीनों  युवतियां पहाड़ी से सीधे  लगभग 25 फिट नीचे आ गिरी | हादसे में स्कूटी के जहां परखच्चे उड़ गए वही तीनों युवतियों भी बुरी तरह से घायल हो गई है | इसमें से एक युवती को गम्भीर चोट आई है | उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

https://youtu.be/d6w9Imfy9vY

बताया जाता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ़्तार स्कूटी एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई | इस दौरान स्कूटी सहित तीनों युवतियां घाटी में जा गिरी  | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी सवार लड़कियों ने हेलमेट भी नहीं पहना था | मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन उन्हें घाटी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया | तीनो युवतियां कांकेर के ही क्रुस्टिकुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है |