Kidnapped Hindu Girl : नहीं थम रहा पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का अपहरण, पखवाड़े भर में चौथी घटना , सारी लड़कियां सिंध प्रांत की

0
15

दिल्ली : भारत सरकार हैरत में है , दरअसल कई बार चेताने के बाद भी पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का जीना मुश्किल हो गया है। यहाँ हिन्दू समुदाय कि लड़कियों के अपहरण की घटनाएं आम हो रही है। बताया जाता है कि 24 सितंबर को पकिस्तान के नसरपुर इलाके से एक 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया गया है । उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। यहाँ हिन्दूओ पर अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बीते 15 दिन में चौथी बार फिर एक हिंदू लड़की का अपहरण किया गया है ।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में एक हिंदू लड़की का अपहरण से तनाव है।  लड़की के माता-पिता के अनुसार, उसका अपहरण हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से उस समय किया गया था, जब वह घर लौट रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस में शिकायत कर दी गई है, लेकिन लड़की अब तक नहीं मिली है.  इससे पहले कई लड़कियों की हत्या भी की जा चुकी है । 

इस साल जून में एक हिंदू लड़की ने अदालत के सामने गवाही दी कि उसे जबरन इस्लाम कबूल करा दिया गया। उसकी एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करवा दी गई. इस घटना के तीन महीने पहले तीन हिंदू लड़कियों का भी यही हश्र हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 21 मार्च को पूजा कुमारी नाम की एक हिंदू लड़की की सुक्कुर में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी की फैक्टबुक के अनुसार, 2020 के आंकड़ों के अनुसार, हिंदू, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक पाकिस्तान की आबादी का सिर्फ 3.5 प्रतिशत हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने यहां तक ​​दावा किया था कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून देश में शांति भंग कर सकता है और अल्पसंख्यकों को और अधिक कमजोर बना सकता है। इसके बावजूद भी हिन्दुओ पर अत्याचार जारी है। 

बताया जाता है कि और भी मीरपुरखास कस्बे में घर लौटते समय एक अन्य लड़कियों का भी किडनैप किया गया था। उसी शहर में रवि कुर्मी नाम के एक हिंदू व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का भी अपहरण कर लिया गया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि रवि की पत्नी ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और अहमद चांडियो नाम के शख्स से अपनी मर्जी से शादी की है।