व्हाइट गाउन में सज-धजकर प्री-वेडिंग फोटोशूट करा रही थी 29 साल की दुल्हन , तभी सुनाई दी जोरदार धमाके की गूंज , मची तबाही , वीडियों वायरल

0
19

बेरूत /  लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार 4 अगस्त को भीषण विस्फोट हुआ था |  इसमें अब तक करीब 135 लोगों की जानें जा चुकी हैं और 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं | धमाके के कई वीडियोज सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर में वायरल हो रहे हैं | इसी बीच बेरूत से एक अन्य वीडियो भी सामने आया है | इसमें व्हाइट गाउन में सजी-धजी खूबसूरत दुल्हन हंसते हुए प्री-वेडिंग फोटोशूट करा रही थी | तभी अचानक से बादलों को भेदती हुए बम धमाकों की आवाज आती है फिर सब कुछ चकनाचूर हो जाता है | 

29 साल की लेबनान की दुल्हन इराला सेबलानी यह दृश्य देखकर घबरा जाती है | धमाकों से पैदा हुए कंपन्न से दुल्हन का फोटोशूट कर रहा कैमरामैन भी अपनी जगह से कहीं दूर जा गिरता है | धमाकों की गर्जना से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई | फोटोशूट कराने वाली महिला यूनाइटेड स्टेट में बतौर डॉक्टर काम करती हैं | 3 सप्ताह पहले ही वह अपनी शादी के लिए बेरूत पहुंची थीं | 

https://youtu.be/nSw-Bg6oU-M