19 साल की अभिनेत्री के पिता ने 28 साल के युवक से शादी के लिए डाला दबाव , वाद-विवाद के बाद अभिनेत्री भागी घर से , अब अपने ही पिता के खिलाफ खोला मोर्चा , पुलिस में की शिकायत , कहा – पिता से जान का खतरा , बाल पकड़कर मारते है पिता , वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार…

0
22

नई दिल्ली। टीवी धारावाहिक कुमकुम भाग्य में नजर आ चुकीं अभिनेत्री तृप्ति शंखधर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होने अपने पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है, और लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है। उन्होने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया गया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद वो अपनी मां के साथ घर से भाग गईं।इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में तृप्ति ने पिता राम रतन शंखधर पर आरोप लगाया है कि वो जबरन उनकी शादी करना चाहते हैं। मना करने पर पर उसकी जान लेने की कोशिश की गई है, जिसके बाद वो किसी तरह से वो घर से भागी हैं। तृप्ति कह रही हैं कि उन्हें सुरक्षा ना मिली तो पिता उसको मार डालेंगे।

बरेली की रहने वालीं तृप्ति कहती हैं कि ‘उन्होंने मुझे मुंबई भेजा था। मेरी एक ही फिल्म रिलीज हुई है। वो मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं कि शादी कर लो। मैं केवल 19 साल की हूं। कोई 28 साल का लड़का है, उससे शादी करने के लिए कह रहे हैं। वरना वो मुझे मार डालेंगे। आज उन्होंने साफ कहा कि वो मुझे और पूरे परिवार को मार डालेंगे। मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। मैंने पुलिस से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया। वो हर दिन सबको प्रताड़ित करते हैं।’  

एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिये बरेली पुलिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद बरेली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। तृप्ति के पिता को हिरासत में लिया गया है और तृप्ति भी थाना पहुंची हैं। हालांकि पुलिस ने मीडिया से मामले को दूर रखते हुए अभी जांच चलने की बात कही है। तृप्ति बरेली के कुसुम नगर कॉलोनी में रहती हैं। तृप्ति शंखधर ने बालाजी प्रोडक्शन हाउस के सीरियल कुमकुम भाग्य से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो देव-2, परमावतार श्री कृष्ण, जिंदगी यू टर्न, कसौटी जिंदगी की जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं। तृप्ति फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में राजकुमार राव और कंगना रनौत के साथ थीं। इसके अलावा वो दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी वो काम कर रही हैं।

https://youtu.be/EmbUejdYAdI