फ्लैट में मिली थाईलैंड की युवती की जली लाश, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हत्या या आत्महत्या जांच जारी

0
20

सूरत / थाईलैंड – बैंकॉक – पटाया से कई युवतियां महीने दो महीने के लिए टूरिस्ट वीजा पर भारत के विभिन्न शहरों में आवाजाही करती है | ये लड़कियां भले ही सैर सपाटे के नाम पर यहाँ आती हो, लेकिन इनमे से ज्यादातर लड़कियां वैश्यावृत्ति के कारोबार में जुड़ जाती है | उनके साथ होने वाली आपराधिक घटनाये अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है | ताजा मामला गुजरात के सूरत शहर का है | यहाँ एक फ्लैट से थाईलैंड की युवती का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इस फ़्लैट के आसपास रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है |

मौके पर पहुंची पुलिस ने मगदल्ला इलाके के इस फ़्लैट से उस युवती की जली हुई लाश बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | इस युवती का नाम मिम्मी बताया जा रहा है | यहाँ भी कहा जा रहा है कि हाल ही में वो इस फ्लैट में रहने आई थी | उसका बॉयफ्रेंड भी अक्सर इस फ़्लैट में आता जाता था | वहीं पड़ोसियों ने यह भी बताया कि शनिवार को रात में लगभग 8:30 में एक महिला फ्लैट में गई थी। फ़िलहाल जांच के लिए फ़्लैट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि मिम्मी के फ़्लैट में शनिवार और रविवार की आधी रात आग की लपटें निकलते दिखाई दी थी। लेकिन उन्होंने इसे सामान्यता लिया | उन्हें लगा कि शायद किचन में कुछ बन रहा हो | इस दौरान फ़्लैट में शोरगुल नहीं होने से उन्हें ऐसी घटना का आभास नहीं हुआ | सहायक पुलिस आयुक्त एके वर्मा ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तब फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने कहा कि मिम्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि यह हत्या थी या आत्महत्या।

ये भी पढ़े : फिर दिखा उर्वशी रौतेला का बेहद तूफ़ानी अंदाज, स्पैनिश डांस से स्टेज पर लगाई आग इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा VIDEO