WTC Final से पहले टेस्ट स्पेशलिस्ट कप्तान फेल, हार का खतरा भी, टीम इंडिया को कैसे मिलेगी जीत?

0
33

नई दिल्ली : WTC Final टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी भले ही अभी आईपीएल 2023 में उतर रहे हैं. लेकिन प्लेयर्स से लेकर बीसीसीआई तक की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में खिताबी मुकाबला होना है. इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 28 मई को खत्म हो रहा है. यानी टूर्नामेंट के खत्म होने के 9 दिन बाद ही भारतीय टीम को बड़ा मुकाबला खेलना है. इस बीच भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं, पर उनके खराब प्रदर्शन ने कोच राहुल द्रविड़ से लेकर टीम मैनेजमेंट तक की चिंता बढ़ा दी होगी.

चेतेश्वर पुजारा काउंटी टीम ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं. ससेक्स और यॉर्कशायर के बीच 4 दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है और 3 दिन के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. पुजारा की टीम इस मैच में हार के करीब है. यॉर्कशायर को 201 रन का लक्ष्य मिला है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने 3 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए सिर्फ 63 रन और बनाने हैं, जबकि 7 विकेट शेष हैं.

नहीं छू सके 20 रन का आंकड़ा
35 साल के चेतेश्वर पुजारा दोनों ही पारियों में 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सके. पहली पारी में उन्होंने 49 गेंद पर 18 रन बनाए. वे एलबीडब्लयू हुए. दूसरी पारी में भी पुजारा को तेज गेंदबाज जॉर्डन थॉम्प्सन ने एलबीडब्ल्यू किया. वे 20 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए. ससेक्स ने पहली पारी में 361 तो दूसरी पारी में सिर्फ 137 रन बनाए. वहीं यॉर्कशायर ने पहली पारी में 298 रन बनाए थे. मैच में अभी एक दिन का खेल बाकी है. ऐसे में यॉर्कशायर की जीत पक्की मानी जा रही है.

चेतेश्वर पुजारा ने अंतिम मैच में डरहम के खिलाफ 115 और 35 रन बनाए थे. ससेक्स ने यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीता भी था. चेतेश्वर पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो वे 57 शतक और 75 अर्धशतक के सहारे 18 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इसमें 352 रन की बड़ी पारी भी शामिल है. पुजारा के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 102 मैच में 7154 रन बनाए हैं. 19 शतक और 35 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 206 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.