मुंबई / भारत के मोस्टवांटेट आतंकी और मुंबई में 26 /11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद को टेरर फंडिंग से जुड़े दो मामलों में दोषी पाया था | सईद के साथ जफर इकबाल, याहया मुजाहिद और अब्दुल रहमान मक्की को भी साढ़े 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
हाफिज सईद को जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था | फ़िलहाल वो जेल में बंद है | उसके खिलाफ अब तक चार मामले में आरोप तय हुए थे। बताया जाता है कि CTD द्वारा जमात-उद-दावा के नेताओं के खिलाफ कुल 41 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 24 का फैसला किया जा चुका है, जबकि बाकी एटीसी अदालतों में लंबित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सईद पर आतंक वित्तपोषण, धनशोधन, अवैध रूप से जमीन हड़पने के मामले चल रहे हैं |
इसी साल अगस्त माह में एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के करीबी और जमात-उद-दावा के 3 बड़े नेताओं को जेल की सजा सुनाई गई थी। लाहौर के प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल और शेखपुरा के अब्दुल सलाम को 16-16 साल की जेल की सजा सुनाई थी। दोनों आतंकी को कई अलग-अलग मामलों में यह सजा मिली है।हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है. पाकिस्तान में वो जमात-उद-दावा नामक संगठन चलाता है. सईद 2008 में मुंबई में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड है. भारत को लंबे वक्त से हाफिज सईद की तलाश है. अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर ( करीब 70 करोड़) का इनाम घोषित किया है |
भारत ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगी थी | भारत के कहने पर इंटरपोल ने हाफिज सईद के खिलाफ 25 अगस्त 2009 को रोड कॉर्नर नोटिस जारी किया था | हालाँकि ये आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूमता दिखाई देता था | 2017 की शुरुआत में पाकिस्तान सरकार ने जमात-उद-दावा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी | इस दौरान उसे नजरबंद किया गया था | हालाँकि आतंकी संगठनों के दबाव में सईद को नवंबर 2017 में रिहा कर दिया गया था |
ये भी पढ़े :डेटिंग के बाद युवक ने लड़की को पीटा, गाड़ी में हुआ वाद – विवाद, युवक ने खोया आपा, कहा- डेटिंग में जितना खर्च हुआ उस लायक नहीं थी तुम, पीड़ित युवती ने पुलिस से की मारपीट की शिकायत
बताया जाता है कि इन दिनों हाफिज सईद लौहार जेल में सजा काट रहा है | जुलाई 2018 में पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे सूची में डाल दिया गया था | इसके बार फिर हाफिज सईद को 17 जुलाई 2019 में काउंटर टेररिजम डिपार्टमेंट (CTD) द्वारा गिरफ्तार किया गया था | फिलहाल वो लाहौर में टेरर फंडिंग मामले में 5 साल की सजा काट रहा है | उधर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में कंगाली का सामना कर रही इमरान सरकार और ISI विश्व समुदाय से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे है | अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आतंक को बढ़ावा देने के चलते पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने से इंकार किया है | बताया जा रहा है कि विश्व समुदाय की आँखों में धुल झोंकने के लिए इस आतंकी को सजा सुनाई गई है |