मुंबई / उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है। जिम्मेदारी लेते हुए जैश-उल-हिंद ने कहा कि बिग पिक्चर आना अभी बाकी है।एक टेलिग्राम संदेश के जरिए जैश-उल-उल हिंद ने दावा किया एसयूवी में विस्फोटक रखने वाले आतंकवादी सही-सलामत घर पहुंच गए हैं। संदेश में आगे लिखा है कि यह सिर्फ एक ट्रेलर था और पूरी पिक्चर आना अभी बाकी है। संदेश में मुकेश अंबानी से पैसे की भी मांग की गई है। लिखा है कि अगर अंबानी उसकी मांगों को नहीं मानते हैं तो अगली बार वह उनके बेटे की कार पर हमला करेंगे।
‘TERROR AT AMBANI HOUSE’ के टाइटल वाले मेसेज में आतंकवादियों ने लिखा है कि आप (अंबानी) जानते हैं कि क्या करना है। जो पैसे आपसे देने के लिए कहे गए हैं वह ट्रांसफर करें और अपने ‘फैट किड्स’ के साथ खुशी से रहें। बता दें कि जैश-उल-हिंद संगठन ने ही दिल्ली में इजराइल दूतावास पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
क्या है पूरा मामला?
25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक गाड़ी खड़ी मिली थी | इस स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं | संदिग्ध गाड़ी को देख कर एंटीलिया के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की थी. जांच में पुलिस को पता चला कि गाड़ी चोरी की थी | 17 फरवरी को एक शख्स की कार रास्ते में खराब हुई तो उन्होंने सड़क किनारे इसे खड़ा कर दिया | 18 तारीख को जब वो कार लेने पहुंचे तो वो नादारद थी. उऩ्होंने पुलिस के पास इस मामले की शिकायत भी की थी |
जांच में पुलिस को पता चला कि कार की नंबर प्लेट को बदला गया था | इस कार का नंबर, मुकेश अंबानी के स्टाफ की गाड़ियों से मिलता जुलता था | पुलिस को गाड़ी के भीतर से कुछ और नंबर प्लेट भी मिलीं | ये सभी नंबर प्लेट्स भी अंबानी के स्टाफ की गाड़ियों के नंबरों से मिलती जुलती हैं | इससे पुलिस मान रही है कि विस्फोटक रखने वाले लंबे वक्त से अंबानी के स्टाफ और काफिले की रेकी कर रहे थे |
ये भी पढ़े : साल 2021 में इसरो का पहला सैटेलाइट अमेजोनिया-1 लॉन्चिंग : इसरो ने अंतरिक्ष में भेजी भगवद्गीता और पीएम मोदी की तस्वीर, अमेजन में वनों की कटाई की करेगा निगरानी
एनआईए-मुंबई पुलिस कर रही जांच
इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और एनआईए दोनों मिलकर जांच कर रहे हैं। पुलिस ने पहले ही मामले में टेरर ऐंगल का अंदेशा जताया था। हालांकि, किसी आतंकवादी संगठन की ओर से जिम्मेदारी न लेने से पुलिस साफतौर पर इसकी पुष्टि नहीं कर रही थी। इलाके में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कार पार्क करते एक संदिग्ध को भी देखा गया है। उसने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। पुलिस ने संदिग्ध की शिनाख्त कर ली है और मामले में उसके कनेक्शन की जांच में लग गई है।