बारामूला में सेना की गाड़ी पर रात में आतंकी हमला, घायल हुए दो जवानों ने तोड़ा दम

0
18

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले के बाद बारमूला में दुस्साहस सामने आया है। आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहन पर हमला किया। इसमें दो सैनिक शहीद हो गए है। इसके अलावा इस हमले में दो पोर्टर की भी मौत हो गई। तीन अन्य सैनिक घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सेना ने इसकी पुष्टि की है। बारामूला पुलिस की तरफ से कहा गया है कि एलओसी के पास फायरिंग हुई है। इस मामले की जानकारी ली जा रही है। पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन चलाया जा रहा है। वही इस घटना पर सीएम उमर अब्दुल्ला तथा पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की तरफ से दुख व्यक्त किया गया है। उनका कहना है कि इस मौके पर वह परिवारों के साथ हैं।

UP News: आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने बोटा पथरी में सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बूटा पथरी इलाके के नागिन ढोक के पास आरआर के वाहन पर एक दम से घात लगाकर हमला किया गया। हमले में आधा दर्जन से अधिक जवान तथा उनके साथ मौजूद पोर्टर घायल हो गए। फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो सैनिक शहीद हो गए। जबकि दो पोर्टर की भी मौत हो गई है। इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। अतिरिक्त टीमों को मौके पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने एकदम से वाहन पर हमला किया और इलाके में छिप गए है। अब यह देखा जा रहा है कि हमला करने के लिए आतंकी किस तरफ से आए थे।