बांदा: यूपी के बांदा में किन्नर गैंग का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां लालच और आतंक के बल पर अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को जबरन किन्नर बनाया गया है. किन्नर गैंग के शिकंजे में आए युवकों के साथ अमानवीय अत्याचार और मारपीट का वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. वहीं, जबरन किन्नर बनाए गए युवकों ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए कानून व्यवस्था के ऊपर भी सवालिया निशान लगाया है. इस मामले में समाजसेवी संगठन ने पीड़ितों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी किन्नर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बांदा में किन्नर गैंग का आतंक यहां के युवाओं को किन्नर बनाने पर तुला हुआ है. किन्नर गैंग पहले युवाओं को सुनहरे भविष्य का लालच देता है और जब वो लालच में फंस जाते हैं तो उनके साथ मानवी प्रवत दिखाते हुए उनका जबरन ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन कर दिया जाता है और उन्हें भी किन्नर बना दिया जाता है. बांदा में एक वीडियो वायरल होने के बाद इस किन्नर गैंग के रैकेट की असलियत सामने आई है. तकरीबन एक दर्जन किन्नर ने पुलिस अधीक्षक की शरण लेकर अपनी आपबीती सुनाते हुए इस गैंग का खुलासा किया है. फिलहाल पीड़ित किन्नर बने युवाओं ने पुलिस को तहरीर देकर करवाई और सुरक्षा की मांग की है तो वहीं पुलिस ने किन्नरों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक लालच और आतंक के बल पर आधा दर्जन से ज्यादा युवकों का जबरन जेंडर चेंज करवा दिया। युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार और अत्याचार किया गया। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। जबरन बनाए किन्नरों ने पुलिस के पास पहुंच आपबीती सुनाई है। इस घटना से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे। आरोपी किन्नर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है, पैंसों का लालच देकर युवाओं को फंसाता है।
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक को नंगा करके बर्बरता से पीटा जा रहा है. इस युवक का नाम बच्चा है और यह बिसंडा थाना क्षेत्र का निवासी है. जानकारी के मुताबिक यह युवक किन्नरों के जाल में फंस गया और जब युवक ने किन्नर बनने से इनकार किया तो उसके साथ बर्बरता से पिटाई की गई. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि यह अतर्रा थाना क्षेत्र का है. साथ ही इस वीडियो के वायरल होने से पूरे गैंग की पोल भी खुल गई.
पीड़ितों के मुताबिक अतर्रा का किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू यह पूरा रैकेट चला रहा है. वो कॉलेज के पढ़ने वाले बेकसूर छात्रों को पहले लालच देकर उनका विश्वास जीतता है और उसके बाद उनको सुनहरे भविष्य के झूठे सपने दिखाकर अपने साथ कानपुर ले आता है. यहां स्वाति हॉस्पिटल में किन्नर गैंग एजेंट पीयूष द्विवेदी द्वारा इनका ऑपरेशन करवाकर किन्नर बनाता है. पीड़ितों की मानें तो एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं को कानपुर स्थित इस फर्जी क्लीनिक में डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन किया गया है और हारमोंस चेंज करने वाली ओवरडोज दवाई देकर और नशीले इंजेक्शन देकर उन्हें पूरी तरह से किन्नर बनाया जा रहा है. पीड़ितों का यह भी आरोप है कि स्थानीय अतर्रा थाना भी इस गैंग के साथ मिला हुआ है और इनके खिलाफ उठने वाली हर आवाज को थाना स्तर से पुलिस दबा देती है.