रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल में जंगली हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। अब तो ग्रामीणों की परेशानी हद से ज़्यादा बढऩे लगी है क्यूंकि हाथी अब उनके घरों को उजाडऩे लगे हैं। जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से अब इस क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण रतजता करके दहशत के साए में जिंदगी काटने पर मजबूर हैं। पिछले कुछ दिनों में जंगली हाथियों का अलग-अलग समूह गांव में घुसते हैं और देखते ही देखते फसलों के साथ-साथ कई मकानों को धराशायी कर देते हैं।
प्रदेश में हाथी को लेकर कुछ न कुछ समाचार हर दिन आते रहता है। कभी हाथी की मौत तो कभी हाथी द्वारा किसी की मौत घटना। वहीं घर और फसलों का नुकसान तो सामान्य सा हो गया है। वन मण्डल धरमजयगढ़ में भी हांथीयों का आतंक लगातार जारी है। कल भी हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया है।
वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के प्रेमनगर कालोनी में कल रात 3 बजे लगभग नित्यानंद सरकार के खेत में लगे धान के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है।वहीं आस पास के खेत मे भी नुकसान पहुंचाया है। इस क्षेत्र में हाथियों के आतंक से लोंगो का जीना दूभर हो गया है। वहीं नुकसान हुए फसल या अन्य किसी भी चीज का मुआवजा वन विभाग बहुत दिन बाद और बहुत कम देता है। मुआवजा पाने के लिए प्रभावित लोंगों के चप्पल तक घिस जाते हैं।