Site icon News Today Chhattisgarh

कार चालक का आतंक, कार सवार को रुकने का इशारा करना ट्रैफिक पुलिस को पड़ा भारी, बोनट पर घसीटकर सड़क पर पटका, वीडियो वायरल

नई दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ही सबसे ज्यादा असुरक्षित है | दिल्ली के धौलाकुआं इलाके से जो तस्वीर सामने आई वो हैरान करने वाली है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाले को एक कार चालक बोनट पर घसीटता हुआ ले गया | पुलिसवाला कार रोकने की कोशिश करता है, लेकिन चालक उसे बोनट पर घसीटता हुआ आगे ले जाता है | चालक कार को लहराकर पुलिसकर्मी को पटकने की कोशिश करता है | आखिरकार कार चालक कामयाब हो जाता है और पुलिसकर्मी पीठ के बल धड़ाम से बीच सड़क पर गिर जाता है |  

दरअसल ट्रैफिक पुलिस का एक कांस्टेबल अपने फर्ज का निर्वाह कर रहा था। उसे एक सफेद कार आती हुई दिखाई कुछ शक हुआ तो गाड़ी को रोकने का इशारा किया। लेकिन कार ड्राइवर अपने आपको कानून से ऊपर समझ रहा था। बात यहीं खत्म नहीं हुई, कांस्टेबल कार की बोनट पर सवार हो गया। लेकिन उसे क्या पता था कि कार चालक इतना सनकी होगा। कारवाले ने उसे कुछ दूरी तक घसीटा और कांस्टेबल गिर गया। गनीमत यह थी जिस जगह वो गिरा उससे ठीक पहले सभी बाइकसवारों ने खुद को रोका। इस मामले में कार के ड्राइवर शुभम के खिलाफ दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

https://youtu.be/vv1UYimEQSs

पुलिस का कहना है कि दिल्ली में रैश ड्राइविंग या जो कोई भी शख्स नियम कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके पिछले इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। अगर वो इससे पहले ट्रैफिक उल्लंघन के लिए दोषी पाया गया तो उसके डीएल को निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। फिलहाल अब शिवम नाम के इस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है | 

ये भी पढ़े : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पारिवारिक जिंदगी में उथल पुथल शुरू, पति वीर साहू के खिलाफ थाने में FIR दर्ज

Exit mobile version