गुरुग्राम / शुक्रवार को कई जगह पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया। जहां पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों पर बिजली गिर गई। हादसा सेक्टर-82 की वाटिका सिग्नेचर विला सोसाइटी का… जैसे ही बिजली गिरी एक एक कर चारों लोग गिरते चले गए और बुरी तरह झुलस गए। ये भयानक मंजर कैमरे में कैद हो गया। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
20 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है और उससे बचने के लिए कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हैं | तभी अचानक पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर आसमान से बिजली गिरती है | बिजली की चपेट में आने के बाद सभी लोग वहीं गिर जाते हैं | इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत गई | मृतक की पहचान 38 वर्षीय रामप्रसाद के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था |
वही अन्य घायल माली की पहचान शिवदत्त और लाली के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के थे | साथ ही एक अन्य माली गुरुग्राम के सोहना ब्लॉक के अनिल कुमार थे. वर्तमान में, इनलोगों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनकी हालत स्थिर है