भयानक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, जोरदार टक्कर से निगला पूरा परिवार, एक साथ इतनी मौतों से मचा कोहराम

0
8

नूंह / हरियाणा में दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। यहां नूंह जिले के तावडू के डिढारा-बिलासपुर मार्ग पर कालपुरी गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे गहरे 5 लोगों को कुचल दिया। सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर तावडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी भेज दिया है। इस हादसे में पति-पत्नी उनके दो बच्चों व एक अन्य युवा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तावडू खंड के गांव निजामपुर निवासी आरिफ (27) पुत्र नूरू मोहम्मद अपनी पत्नी आयशा (26) व अपने दो बच्चे आलिया (4) व अयान (2) के साथ अपने गंव निजामपुर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनके जानकार साहिब पुत्र संयम निवासी डिढारा मिल गया। वह कुछ समय के लिए उनके साथ रोड पर खड़े हो गए। इसी दौरान तावडू की और से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (कंटेनर) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें आरिफ पुत्र नूर मोहम्मद व उनके दोनों बच्चे आलिया, अयान व उनके दोस्त साहिब की मौके पर ही मौत हो गई। आयशा को पुलिस ने गंभीर अवस्था में नलहड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार, आरिफ के दो ही बच्चे थे. इस मामले के जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस भयंकर सड़क हादसे में कुल 5 जान गई हैं। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है। एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हादसे में एक परिवार के चारों ही लोगों की मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़े : -19 : देश में आज से कोने-कोने तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की मेगा तैयारी, 4 राज्यों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन