पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच बढ़ी तनातनी,ममता ने किया धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक…

0
5

कोलकाताः- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर इतना तेज हुआ कि ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उन्होंने राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तकरार कोई नई बात नहीं है. कई मामलों में दोनों के बीच मतभेद की स्थिति देखी गई है. लेकिन तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उन्होंने ट्विटर पर राज्यपाल को ब्लॉक कर दिया है.

ममता बनर्जी का कहना है कि राज्यपाल प्रदेश के बिलों को रोक रहे हैं. वह डीजीपी, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को धमकाते हैं. वह बीजेपी में गुंडों को प्रोत्साहित करते हैं. मैंने राज्यपाल को हटाने के लिए प्रधानमंत्री को चार बार लेटर लिखकर अनुरोध भी किया था. इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्यपाल राजभवन के जरिए अफसरों को कंट्रोल करते हैं, बिफरी ममता ने यह तक कह डाला कि धनकड़ जासूसी करते हैं. जहां, राष्ट्रीय स्तर पेगासस मुद्दा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में भी यह पेगासस की तरह ही मुद्दा है. वह राज्य के तमाम अधिकारियों के फोन टैप कर रहे हैं. वह राज्य में चल रहे मां कैंटीन पर होने वाले खर्च पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं. क्या हमें भी ताज बंगाल से उनके बिलों पर स्पष्टीकरण मांगना चाहिए? हमारे पास हर तरह की जानकारी मौजूद है.

हाल ही में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह राज्य में मानवाधिकारों को कुचले जाने की घटनाओं और हिंसा की ‘बाढ़’ को नहीं देख सकते हैं. किसी भी प्रकार का ‘अपमान’ उन्हें अपने कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकता. उन्होंने कहा था कि हिंसा एवं लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकते हैं. बीते कुछ महीनो से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है. राजभवन की सक्रियता ममता को रास नहीं आ रही है.