बिहार में चुनाव से पहले तनाव : मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प, फायरिंग में 1 युवक की मौत, कई घायल 

0
4

मुंगेर / बिहार के मुंगेर में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हुई है। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 1 युवक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये फायरिंग दुर्गा विसर्जन दौरान हुआ है। ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक बाज़ार के पास घटना हुई है।

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुंगेर में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में गोलीबारी की घटना के बाद 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से 12 खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। मुंगेर में मूर्ति विसर्जन समारोह के दौरान हंगामा हुआ, भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य को चोटें आईं।

पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर पथराव किया और फायरिंग की | कल ही मुंगेर में चुनाव होना है इससे पहले इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं | पुलिस ने कहा था कि 26 की शाम तक हर हाल में विसर्जन हो जाए | इसी दौरान पुलिस ने शंकरपुर की प्रतिमा को बीच शहर विसर्जन करने के लिए कहा, जिस पर लोग भड़क गए और इसी दौरान गोली चल गई |   

ये भी पढ़े : देश में कोरोना के दैनिक मामलों में आई सबसे अधिक गिरावट, 18 जुलाई के बाद सामने आए सबसे कम 36469 मामले

पुलिस ने गोलीबारी की घटना में 100 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। असामाजिक तत्वों द्वारा 12 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने कहा कि तीन देशी निर्मित पिस्तौल के साथ 12 खाली कारतूस बरामद किए।