आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से आए तेंदूपत्ता व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ, क्वारेंटीन होने के बजाये एक साथ सडकों पर घूमते नज़र आये, देखे वीडियो

0
6

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / देशभर में इन दिनों कोरोना महामारी का प्रकोप है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य है। बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए आ रहे व्यापारी कोरोना के गाइड लाइन का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। तेलंगाना से कल देर रात बीजापुर पहुंचे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारी आज सुबह बीजापुर में सड़कों पर घूमते नजर आए साथ ही अन्य वस्तुओं की खरीदी के लिए दुकानों पर दिखे।

https://www.youtube.com/watch?v=Yv3WEK7uVMo

स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस विभाग के दखल अंदाजी के बाद आनन – फानन में अब सभी कामगारों को होटल जी आर पैलेस और जैतालुर में 13 जेलबाड़ा में 11 सहित कुल 31 लोगों को अगले 14 दिनों तक क्वारेंटीन किया गया है। जी आर पैलेस में सुबह इन 7 कामगारों से मिलने वनमंडलाधिकारी बीजापुर डी के साहू भी पहुंचे थे।