छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं के बीच अब बढ़ेगा तापमान, सर्दी से मिलेगी राहत

0
11

रायपुर। प्रदेश में ठंड का मौसम जाने की ओर है वहीँ गर्मी दस्तक देने वाली है। फरवरी के आखिरी सप्ताह में ठंड का मौसम अलविदा कहेगा और मार्च के पहले सप्ताह से गर्मी का अहसास होने लगेगा। ऐसे में फिलहाल एक सप्ताह तक दिन में गर्मी और रात में सर्दी का अहसास होगा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आना जारी है, लेकिन सोमवार से न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट सम्भव नहीं है। हालांकि इस दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। 10 फरवरी तक इसका असर देखने को मिलेगा।