साड़ी में तेजस्वी प्रकाश ने फ्लॉन्ट किया अपना हॉट साइड, नशीली अदाओं से फैंस को बनाया दीवाना

0
18

तेजस्वी प्रकाश की नशीली अदाएं इन दिनों हर किसी पर कहर बनकर टूट रही है. उनके स्टाइल को देख हर किसी को दिल धड़क जाता है और इस बार ये हसीना नजर आई है साड़ी में. कहते हैं साड़ी में हर लड़की और भी हसीन हो जाती है और तेजस्वी इस बात को सही साबित कर रही है. गुलाबी साड़ी में तेजस्वी का हुस्न और भी खिल सा गया है. और उस पर उनकी अदाओं का क्या कहना.

तेजस्वी की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर उनके फैंस तो फिदा है हीं वहीं करण कुंद्रा का कमेंट और भी सुर्खियों में आ गया है. करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है– Dead और इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है यानी तेजस्वी की तस्वीरें देख करण तो हो गए हैं पूरी तरह फिदा. सोशल मीडिया पर एक्टिव तेजस्वी प्रकाश अक्सर अपनी ऐसी ही स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और ये तस्वीरें फैंस का बना देती हैं दिन. हाल ही में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का एक गाना रिलीज हुआ है जिसमें उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस के घर से शुरू हुआ दोनों का प्यार घर से निकलने के बाद भी कायम है.