
नई दिल्ली: फर्जी वोटर हटाने पर तेजस्वी यादव की बढ़ती बेचैनी – मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की मतदाता सूची से फर्जी नाम हटाए जाने पर तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ गई है और यह आने वाले दिनों में और बढ़ेगी।
आईएएनएस से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग की इस कार्यवाही से घबराकर तेजस्वी यादव अनावश्यक बयानबाज़ी कर रहे हैं। तिवारी ने कहा, “जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे और संवैधानिक पदों पर बैठे, वे अब भी घुसपैठियों को वोटर बनाना चाहते हैं, यह बेहद चिंताजनक है।”
उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव धर्म और जाति की राजनीति करते हैं, और जैसे ही फर्जी मतदाता हटाने का काम शुरू हुआ, वे चुनाव आयोग पर सवाल उठाने लगे। भाजपा सांसद ने पूछा, “क्या तेजस्वी चाहते हैं कि बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों के नागरिक भारत के वोटर बनें?”
मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार द्वारा मीसा दस्तावेज़ सार्वजनिक करने की तैयारी पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे सैकड़ों परिवारों को राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी को गौरव का क्षण बताया और कहा कि वह केवल अपनी माँ के नहीं, पूरे भारत के रत्न हैं।