छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा तहसीलदारों का हड़ताल, विरोध-प्रदर्शन के बीच अब तक 3 वकील गिरफ्तार

0
14

रायपुर| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीते दिनों नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच हुए विवाद का मामला थमने का नाम नही ले रहा| विरोध में सोमवार को प्रदेश के सभी तहसीलदार हड़ताल पर रहे। इसके चलते रायगढ़ सहित प्रदेश भर में स्कूल-कॉलेज और आपात सेवाएं छोड़ सब जगह तालाबंदी कर दी गई।

बता दें की तहसीलदारों ने स्पष्ट कर दिया है, कि जब तक सब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, हड़ताल जारी रहेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोमवार शाम तक इस मामले में 3  वकीलों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें की  नायब तहसीलदार से हुई मारपीट मामले में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया था। इसमें संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार और कार्यालय का स्टाफ भी शामिल हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, तहसीलदार और अन्य अफसर मिनी स्टेडियम में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानिए क्या हैं पूरा मामला

रायगढ़ जिले की तहसील में पिछले सप्ताह शुक्रवार को जमीन के नामांतरण कराने को लेकर वकीलों और कर्मचारियों में विवाद हुआ था। वकीलों ने दो कर्मचारियों को पीट दिया। वकीलों ने पहले तो तहसीलदार पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। नायब तहसीलदार बीच बचाव करने आए थे, उन्हें भी पीटा गया। घटना के बाद वकील हड़ताल पर चले गए। पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।