8 फीट लंबे सांप से नन्हा नेवला भिड़ गया, ऐसी चुस्ती फुर्ती दिखाई की जान बचाकर भागा सांप, लोगों ने बनाया वीडियो

0
10

हरदोई / आमतौर पर कहा जाता है कि सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन होते है। यह बात सत्य है। वाकया उस समय सामने आया जब नेवले का एक बच्चा 8 फीट लंबे सांप से जा भिड़ा | ना तो उसे अपनी मौत का डर दिखाई दिया और ना ही उसने इतने लम्बे सांप को देखकर दुम दबाकर भागना मुनासिब समझा। अपनी जान की परवाह किये बगैर यह नन्हा नेवला इस सांप से सीधे जा भिड़ा। घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है।

https://youtu.be/fEReLL1mEVo

लोगों को उस वक्त एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एक आठ फ़ीट लंबे सांप को देखकर एक नेवला उसके शिकार के लिए मैदान में कूद पड़ा। सांप और नेवले के बीच जमकर लड़ाई हुई | काफी देर चली इस लड़ाई में आखिर नन्हे नेवले की जीत हुई। हालाँकि सांप की जाँच बच गई। वो किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने जब सांप और नेवले को आमने सामने देखा तो उसका वीडियो बना लिया। इस लड़ाई देखने के लिए सड़क पर लोगों का मजमा लगा रहा |

ये भी पढ़े : बहन ने नहीं बनाई कुत्तों के लिए रोटी तो सनकी भाई ने सिर और सीने में दाग दी गोलियां, मौके पर युवती ने तोड़ा दम