Tech Tips and Tricks: कई लोगों को अकसर आपने शिकायत करते सुना होगा कि उनका स्मार्टफोन वक्त-वक्त पर गर्म हो जाता है. दरअसल ओवरहीटिंग की प्रॉबलम स्मार्टफोन में आम है, लेकिन ओवरहीटिंग खतरनाक भी है क्योंकि इससे फोन के फटने का खतरा होता है.
क्यों आती है फोन में ओवर हीटिंग की प्रॉबलम
1- धूप में फोन जल्दी गर्म हो जाती है.
2- कई बार फोन कई अलग-अलग तरह के ऐप चलाने से भी गर्म हो सकती है. वहीं, वीडियो स्ट्रीम करना या लंबे समय तक गेम खेलना CPU और GPU पर दबाव डालता है. इससे फोन गर्म हो जाता है.
3- फोन में अगर आपने अधिक ब्राइटनेस कर रखा है तो इससे भी यह गर्म हो सकता है.
4- हानिकारक सॉफ्टवेयर फोन पर गलत प्रभाव डालते हैं और फोन गर्म हो जाता है.
5- हमारी आदत होती है कि फोन चार्च करने के लिए हम किसी से भी चार्जर मांग लेते हैं, यह बड़ा कारण है फोन गर्म होने का, किसी दूसरे फोन के चार्जर से फोन चार्ज करने से ओवरहीटिंग की दिक्कत आती है.
LSG vs CSK: गुरु-चेले की लड़ाई में किसकी होगी जीत? जानिए किसका पलड़ा भारी
फोन में ओवरहीटिंग की समस्या से बचने के लिए
इसे धूप से दूर रखें, स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें, जिन ऐप्स की जरूरत नहीं उसे बंद कर दें, फोन जब भी चार्ज करें तो अपना चार्जर ही यूज करें, फोन का ब्लूटूथ, GPS आदि जरूरत न हो तो बंद रखें.अगर आप लंबे समय तक गेमिंग या स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, तो बीच-बीच में ब्रेक लें ताकि प्रोसेसर ठंडा हो सके. ओवर हीटिंग से फोन को बचाने का एक और तरीका ये है कि फोन जब गर्म हो जाए तो उसे 10 या 15 मिनट के लिए बंद कर दें. जब वह पूरी तरह ठंडा हो जाए तब दोबारा ऑन कर लें.