पुणे T20: आज श्रीलंका के खिलाफ साल की पहली सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

0
17

स्पोर्ट्स डेस्क / भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा | भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है | पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हुआ था | वहीं, इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था | पुणे में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी | इससे पहले 2016 में श्रीलंका ने भारत को यहां 5 विकेट से हराया था | वहीं, टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी | 

भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर छठी सीरीज अपने नाम करने का मौका है | इससे पहले दोनों टीमों के बीच छह सीरीज में टीम इंडिया को पांच में जीत मिली | एक सीरीज 2009 में 1-1 की बराबरी पर छूटी थी. भारत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सीरीज 3-0 से जीता था | 

पिच और मौसम रिपोर्ट

पुणे में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं | पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है | टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी | इस मैदान पर खेले गए 2 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती | भारत-श्रीलंका के बीच अब तक हुए 17 टी-20 में टीम इंडिया ने 12 में जीत दर्ज की |  श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली |  

टीमें (सम्भावित):
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका।