Site icon News Today Chhattisgarh

IND vs SA: T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, जानें क्यों एयरपोर्ट पर लिया गया GK टेस्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर ही जनरल टेस्ट हो गया. दिलचस्प बात यह है कि ये सवाल साथी खिलाड़ियों ने ही पूछे.

दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. यह टीम इंडिया की जर्नी का वीडियो है. इसमें खिलाड़ियों का मौज-मस्ती भी दिखी है. अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा समेत बाकी साथी खिलाड़ियों का जनरल नॉलेज टेस्ट ले लिया. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने तिलक समेत सभी खिलाड़ियों से दक्षिण अफ्रीका से जुड़े ही सवाल पूछे. अर्शदीप सिंह से भी सवाल पूछे गए. वीडियो में कप्तान सूर्यकुमार यादव मस्ती करते हुए दिखे.

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. सूर्या की कप्तानी वाली टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और अक्षर पटेल को जगह मिली है. हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा हैं. जितेश कुमार और संजू सैमसन को भी मौका मिला है. आवेश खान, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई भी टीम का हिस्सा हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को आयोजित होगा. वहीं तीसरा मैच 13 नवंबर को और चौथा मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

Exit mobile version