नई दिल्ली:-
भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में जैसे ही टॉस के लिए मैदान पर उतरेगा. वह 1000 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा.वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को जैसे ही वनडे सीरीज का आगाज होगा. भारत के खाते में एक नई उपलब्धि जुड़ जाएगी. भारतीय टीम के लिए यह उसका 1000वां वनडे मैच होगा.भारत अब तक 999 वनडे मैच खेल चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 958, इंग्लैंड ने 761, जबकि वेस्टइंडीज ने अभी तक कुल 834 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो उसने भारत से थोड़ा पहले ही साल 1973 में वनडे क्रिकेट में आगाज कर लिया था, लेकिन वह अभी तक 936 वनडे मैच ही खेल पाया है.दुनिया में आज तक कोई भी देश अभी तक वनडे मैच खेलने के मामले में 4 अंकों तक नहीं पहुंचा है. इस मुकाम पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बनेगा.दुनिया में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने सबसे पहले वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी. लेकिन तीनों ही देश सर्वाधिक वनडे खेलने के मामले में भारत से बहुत पीछे हैं.

भारत ने अपना पहला वनडे मैच साल 1974 में खेला था. यह मैच अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला गया था. तब वनडे क्रिकेट की एक पारी में 60 ओवरों का नियम था.अब तक खेले 999 मैचों में भारत ने 518 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 431 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच 9 मैच टाई भी रहे, जबकि 41 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए.वनडे में सर्वाधिक जीत की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है. उसने 958 मैच खेलकर 581 में जीत दर्ज की है, जबकि 334 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा. 9 मैच उसने भी टाई खेले और 34 मैच बेनीजा खत्म हुए.