WTC Final से पहले टीम इंडिया मुश्किल में, ईशान किशन चोटिल, बल्लेबाजी तक नहीं की

0
16

अहमदाबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ईशान किशन चोटिल हो गए. इस कारण वे आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे. उनकी जगह नेहल वढेरा को ओपनिंग करना पड़ा और वे फेल भी रहे. किशन को चोटिल केएल राहुल की जगह पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वे शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन से टकराने के कारण चोटिल हो गए.

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस की पारी के दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की तेजी से उठती गेंद पर चोटिल हो गए. उनकी बायीं कोहनी पर गेंद लगी, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि उन्होंने बाद में वापसी की और 20 गेंदों पर 30 रन बनाए. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इसके लिए विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर जैसे कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं.

ईशान का टेस्ट डेब्यू बाकी
24 साल के ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक ठोक चुके हैं. वे टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी20 खेल चुके हैं. उनका टेस्ट डेब्यू बाकी है. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो उन्होंने 48 मैच में 39 की औसत से 2985 रन बनाए हैं. 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. इसमें 273 रन का बड़ा स्कोर शामिल है. वे ओवरऑल टी20 में शतक ठोक चुके हैं.

ईशान किशन के आईपीएल 2023 के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 30 की औसत से 454 रन बनाए. 3 अर्धशतक जड़ा. 75 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. वे ओवरऑल टी20 के 167 मैच में 4292 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है.