गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया ने दिया शानदार जीत का तोहफा , न्यूजीलैंड को घरेलू मैदान में 7 विकेट से हराया , टी-20 में सीरीज में दूसरी जीत 

0
4

स्पोर्ट्स डेस्क दिल्ली / टीम इंडिया ने गणतंत्र दिवस की खुशियां दुगनी कर दी है | 26 जनवरी को मेजबान न्यूजीलैंड को दूसरी बार भारत ने पटखनी देते हुए टी-20 सीरीज में 7 विकेट से हराया | इसके साथ ही उसने मेजबान टीम से पांच मैचों की श्रंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है | 

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी | सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा | ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 133 रनों का टारगेट दिया |  भारतीय टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया | जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया | 

टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन रोहित ने निराश किया |  रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए | टिम साउदी ने रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहला झटका दे दिया | छठे ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया | साउदी की गेंद पर कोहली विकेट के पीछे टिम सेफर्ट को कैच दे बैठे | विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए | इसके बाद मैदान में डटे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और टारगेट तक पहुँच गए | हालांकि 44 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए | इसके बाद मोर्चा संभाला शिवम दुबे ने | 17 ओवरों में मात्र तीन गेंद बाकी रहते टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पटखनी दे दी | सूझबूझ और बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब केएल राहुल को दिया गया |