न्यूजीलेंड में टीम इंडिया ने गाड़ा झंडा, रचा इतिहास, 20 -20 सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर भारत को सुपर ओवर में दिलाई जीत, 3-0 से आगे इंडिया 

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / भारत ने न्यूजीलेंड को उसकी धरती पर करारी शिकस्त दी है | हैमिल्टन में हिटमैन के नाम से मशहूर उपकप्तान एवं ओपनर रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़कर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई | बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को टीम इंडिया ने हैरतअंगेज जीत दर्ज की ।
भारत ने हार के मुकाम से वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कमाल के आखिरी ओवर में कीवी टीम को बराबरी पर रोक दिया | सुपर ओवर में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड में पहली बार भारत ने टी-20 सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया।



भारत ने बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (65) के सीरीज के पहले अर्द्धशतक से 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन की 95 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बना पाई।



मैच फैसले के लिए सुपर ओवर हुआ | इसमें न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए जबकि भारत ने सुपर ओवर की पहली 4 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाए थे, लेकिन रोहित ने अगली 2 गेंदों पर छक्के मारकर जीत भारत की झोली में डाल दी। भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए और 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।