नई दिल्ली / भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इंग्लैंाड के खिलाफ होने वाले आगामी पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 19 सदस्यीसय टीम की घोषणा की है। विराट कोहली इस टीम का नेतृत्वे करेंगे जबकि रोहित शर्मा उप-कप्तादन की भूमिका निभाएंगे।भारतीय टीम में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। 19 सदस्यीय टी20 टीम में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चयन किया गया है तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 173 रन की पारी खेलने वाले इशान किशन भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
वहीं IPL 2020 में धमाल मचाने वाले राहुल तेवतिया भी पहली बार चुने गए हैं। इस टीम में रिषभ पंत के साथ-साथ इशान किशन को भी शामिल किया गया है जो विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। झारखंड की तरफ से खेलने वाले इशान किशन पहली बार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने हैं। इशान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के पहले ही दिन यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 173 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम में सेलेक्शन के लिए अपना दावा और पुख्ता किया था। सूर्यकुमार व इशान किशन के अलावा राहुल तेवतिया भी टीम में पहली बार चुने गए हैं। हरियाणा के राहुल तेवतिया तूफानी बल्लेबाज हैं तो वहीं वो लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।
इंजरी की वजह से टीम में रवींद्र जडेजा और मो. शमी को शामिल नहीं किया गया। वहीं रहस्यमयी स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल किए गए हैं। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पाया था। टीम में बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव हैं तो वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर रिषभ पंत व इशान किशन को चुना गया है। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पाडंया, अक्षर पटेल राहुल तेवतिया व वाशिंगटन सुंदर हैं। टीम में स्पिनर के तौर पर चहल, वरुण चक्रवर्ती हैं तो नटराजन, भुवी, चाहर, सैनी व शार्दुल टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं।
जूम मीटिंग्स ज्वाइन करने से पहले ऐसे करें अपना वीडियो और ऑडियो को Turn off
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्रा चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।