दिल्ली : स्कूलों में एक ओर बच्चे भारी भरकम स्कूल बैग से लदे है, वही दूसरी ओर टीचरों के तनाव और गुस्से का शिकार भी हो रहे है। टीचरों का ग़ुस्सा बच्चो के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उनके मानसिक विकास में बाधक बन सकता है। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल का है। यहाँ एक टीचर ने छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज़ टुडे को मिली खबर के मुताबिक एमसीडी स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े में 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा। टीचर का ग़ुस्सा इस बच्ची पर कहर बनकर टुटा। फिर उसने पहली मंजिल से इस बच्ची को नीचे फेंक दिया। घटना में बच्ची के सिर में चोट आई है, उसे इलाज के लिए हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीबीजी रोड थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। उधर परिजनों की सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंची पुलिस ने कई तथ्य जुटाए है। पुलिस ने मौके में गवाहों के बयान भी दर्ज किये है। पुलिस के मुताबिक फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नामक टीचर ने पहली मंजिल से फेंक दिया। इससे पहले टीचर ने उसकी पिटाई भी की थी। पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में डॉक्टरों को भी बताया कि शिक्षक ने पहले कैंची से उसे मारा था। टीचर उसके बाल भी काट रही थी। छात्रा के मुताबिक क्लास में उसने कोई बदमाशी भी नहीं की थी फिर भी टीचर ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। इस मामले में स्कूल प्रशासन मौन साधे हुए है।