छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के क्वारंटीन सेंटर में शिक्षक की मौत, सुबह ड्यूटी पर पहुंचते ही आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

0
10

बलरामपुर / कोरोना ड्यूटी में तैनात एक शिक्षक की आज मौत हो गयी। शिक्षक की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर में लगी थी, ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। शिक्षक का नाम सियाराम भगत है। जो कि अंबिकापुर जिले के रहने वाले थे | रोज की तरह आज भी उसकी ड्यूटी सेमली लेंजुआ क्वारंटाईन सेंटर में लगायी गयी थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक सियाराम भगत बलरामपुर के पूर्व माध्यमिक शाला बलरामपुर में बतौर उच्च वर्ग शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे | लेंजुआ क्वारंटीन सेंटर में उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से 1 बजे तक की लगायी गयी है।

चश्मदीदों के मुताबिक ड्यूटी में पहुंचने के बाद सुबह करीब 9 बजे वो क्वारंटीन सेंटर में ड्यूटी के दौरान शिक्षक सियाराम अपने बाइक पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे, उसी समय हार्ट अटैक आ गया और नीचे गिर पड़े | आनन- फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर बलरामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है |