Site icon News Today Chhattisgarh

TCS ने किया बड़ा ऐलान, 40 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी, एचआर ऑफिसर ने कही ये बात

नई दिल्ली : एक तरफ मंदी के कारण जॉब मार्केट का हाल खराब है। दुनियाभर में अलग-अलग कंपनियों की तरफ से लाखों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। ऐसे में देश का सबसे बड़ा आईटी एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज फ्रेशर्स ने बड़ा ऐलान किया है।

40 हजार फ्रेशर्स को हायर करेगी टीसीएस
कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की है। ऐसे समय में जब विप्रो, एलटीआई जैसी बड़ी कंपनियां फ्रेशर्स के ऑनबोर्डिंग में देरी कर रही हैं, टीसीएस में चालू वित्त वर्ष में बड़ी संख्या में भर्तियां होने की खबर ने व्यावहारिक रूप से खुशी की लहर ला दी है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अनुभवी प्रफेशनल्स की रिकॉर्ड हायरिंग की गई है। कंपनी ने कहा कि जितने भी फ्रेशर्स को ऑफर किया गया है, उन्हें कंपनी की तरफ से नौकरी जरूर मिलेगी।

टीसीएस के विभाग प्रमुख ने कही ये बात
टीसीएस के मानव संसाधन विकास विभाग के प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हमने टैलेंट डेवलपमेंट पर भी दोगुना काम किया है। हर साल करीब 53,000 क्लाउड सर्टिफिकेशन हासिल करने के साथ हाइपरस्केलर प्लेटफॉर्म ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को आकर्षित किया है।’ इसके साथ ही अब टोटल ऑर्गेनिक टैलेंट डेवलपमेंट 1 लाख 10 हजार को पार कर गया है। उन्होंने बताया कि “चौथी तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स यानी PAT 14.8 फीसदी उछाल के साथ 11392 करोड़ रुपए रहा। रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.9 फीसदी उछाल के साथ 59162 करोड़ रुपए रहा।”

Exit mobile version