डांसर सपना चौधरी के हुनर पर ताऊ का तड़का, धमाका मचा रहा ये डांस, देखे ये वायरल वीडियो

0
12

वायरल डेस्क / डांसर सपना चौधरी के साथ एक हरियाणवी ताऊ ने ऐसा हुनर दिखाया कि लोग देखते ही रह गए। सपना चौधरी की परफॉर्मेंस और अदाकारी सुर्ख़ियों में रहती है। लेकिन इस बार उनके लाखों फैंस को ताऊ खूब पसंद आ रहे है। उनके गाने और इस डांस को काफी एन्जॉय किया जा रहा है, क्योंकि इस बार ताऊ ने तड़का जो लगाया है। 

सपना के इस हरियाणवी सॉन्ग का नाम ‘खड़ी रोड पर वेट करूं’ है। इस सॉन्ग पर वह बेहतरीन डांस कर रही हैं। उनके शानदार डांसिंग मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया है। लेकिन ऑडियंस के बीच एक बुजुर्ग शख्स नीचे डांस कर रहे हैं। अचानक लोगों का ध्यान इस शख्स की ओर जाता है, उनकी मस्ती देखकर फैंस भी झूम उठते है। बताया जाता है कि सपना का ये सॉन्ग जनवरी 2017 में त्रिमूर्ति कैसेट्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ था |  

ये भी पढ़े : नई शर्तों पर मचने लगा बवाल, बढ़ते विवाद के बीच वॉट्सऐप की सफाई, निजी चैट नहीं होगी प्रभावित, कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध