
टाटा संस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस ट्रस्ट का नाम AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट रखा गया है। यह ट्रस्ट 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 की दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले 260 लोगों और अन्य प्रभावितों को समर्पित होगा।
मुंबई में शुक्रवार को इस ट्रस्ट के 500 करोड़ रुपये के पंजीकरण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। ट्रस्ट का उद्देश्य सिर्फ मृतकों के आश्रितों और घायलों को ही नहीं, बल्कि दुर्घटना से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान करना है।
टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से इस परोपकारी पहल के लिए 500 करोड़ रुपये का संकल्प लिया है। इसके अंतर्गत मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि, गंभीर रूप से घायलों के इलाज की व्यवस्था और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बी.जे. मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पुनर्निर्माण में सहायता शामिल है।
ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी एक 5 सदस्यीय न्यासी बोर्ड को दी जाएगी। फिलहाल दो सदस्यों की नियुक्ति हो चुकी है— एस. पद्मनाभन (टाटा समूह के पूर्व दिग्गज) और सिद्धार्थ शर्मा (टाटा संस के जनरल काउंसल)। शेष ट्रस्टियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी।
AI-171 मेमोरियल ट्रस्ट न केवल पीड़ितों की सहायता करेगा, बल्कि आपदा राहत कार्यों में लगे फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स, मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मियों के मानसिक आघात को भी कम करने का प्रयास करेगा।