टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने एनएचपीसी लिमिटेड के साथ अपने पहले बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना केरल राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के लिए एनएचपीसी की ट्रांच-I निविदा के तहत हासिल की गई है।
इस परियोजना के अंतर्गत 30 मेगावाट/120 मेगावाट घंटे की क्षमता का बैटरी स्टोरेज सिस्टम केरल में 220 केवी सबस्टेशन पर लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रिड की मजबूती बढ़ाना, बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करना और रिन्यूएबल एनर्जी के निर्बाध एकीकरण को सक्षम बनाना है।
एनएचपीसी की इस पहल के तहत 125 मेगावाट/500 मेगावाट घंटे की स्टैंडअलोन बैटरी स्टोरेज क्षमता विकसित की जानी है। यह परियोजना भारत सरकार के 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।
टाटा पावर ने बताया कि यह परियोजना 12 साल की BESS खरीद व्यवस्था (BESPA) के तहत चलाई जाएगी और 15 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी, जिससे 24×7 रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई संभव हो सकेगी।
