तसलीमा की सेरोगेसी पर टिप्पणी से मचा बवाल, आलोचकों ने किया ट्रोल..

0
5

नई दिल्ली:- चर्चित लेखिका तसलीमा नसरीन के सरोगेसी को लेकर एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने घोषणा की थी कि वे सरोगेसी से एक बच्चे के मां-बाप बने हैं। तसलीमा नसरीन ने प्रतिक्रिया में सरोगेसी के माध्यम से मातृत्व प्राप्त करने वाली माताओं की भावनाओं पर सवाल उठाया। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने लेखक की टिप्पणी की आलोचना की है।

तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर लिखा, “जब वे सरोगेसी के माध्यम से अपने रेडीमेड बच्चे प्राप्त करती हैं तो उन माताओं को कैसा लगता है? क्या उनमें भी बच्चों के लिए वही भावनाएँ होती हैं जो बच्चों को जन्म देने वाली माताओं में होती हैं?” उन्होंने लिखा, “गरीब महिलाओं के चलते सरोगेसी संभव है। अमीर लोग हमेशा अपने स्वार्थ के लिए समाज में गरीबी देखना चाहते हैं। अगर आपको बच्चे को पालने की बेहद ज्यादा जरूरत है, तो बेघर को गोद लें। बच्चों को आपके गुण विरासत में मिलने चाहिए। यह सिर्फ एक स्वार्थी अहंकारी अहंकार है।”