नई दिल्ली / टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 2020 सीजन 14 की तैयारी पूरे ज़ोर शोर से चल रही है | सलमान खान ने इस सीजन का टीज़र वीडियो भी शेयर किया था | मगर अब कुछ दिनों से इस सीजन में शो में भाग लेने वाले हस्तियों की लीस्ट पर खूब बातें हो रही हैं | हालांकि अब तक इस लिस्ट के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है | लेकिन इस बीच कई सितारों को शो में शामिल होने का न्योता भी दिया जा रहा है |
अब खबर आई है की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली अदाकारा दिशा वकानी को मेकर्स ने एप्रोच किया है | टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा को बिग बॉस के चौदहवें सीजन में शामिल होने का न्योता दिया गया है | बताया जा रहा है कि शो मेकर्स ने इसके लिए दिशा को अच्छी खासी रकम ऑफर की है | बता दें कि फिल्हाल दिशा और मेकर्स ने इससे संबंधित किसी भी बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है |
अगर ‘दयाबेन’ की एंट्री सचमुच बिग बॉस में होती है तब इस सीजन में एक तड़का देखने को मिल सकता है वहीं दिशा को तारक मेहता शो से एग्जिट लेना पड़ेगा. बता दें कि बिग बॉस का सीजन 13 अब तक का सबसे बड़ा हिट शो रहा. सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल जैसे लोगों ने दर्शकों का दिल जीता था |