शमशान घाट में रेप , तंत्र-मंत्र के सहारे बीमारी ठीक करने का दावा करने वाले तांत्रिक ने महिला को बुलाया था शमशान घाट , पाखंडी बाबा ने मौका मिलते ही दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम , गिरफ्तार

0
11

बाड़मेर वेब डेस्क / कभी सिर में दर्द तो कभी शरीर में कुछ ना कुछ परेशानी | अपनी इस शिकायत को लेकर एक महिला ने कई बार डाक्टरों का चक्कर काटा | लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल पाई | किसी परिचित ने उसे एक तांत्रिक का हवाला देते हुए बताया कि वो कई असाध्य रोगों का इलाज करते है | लेकिन बाबा आम इलाके में नहीं बल्कि शमशान घाट में पाए जाते है | पीड़ित महिला अपनी परेशानी लेकर इस पाखंडी के पास पहुंची थी | उसके पास डाक्टरों का पर्चा भी था , इसमें उसे हाई बीपी की बीमारी बताई गई थी | लेकिन इस महिला ने डॉक्टर के बजाये इस पाखंडी बाबा पर यकीन किया | महिला खूबसूरत भी थी और कम उम्र की | लेकिन अंधविश्वास पर बिल्कुल खरी उतर रही थी | इस पाखंडी बाबा ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया | राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र से यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है | 

पाखंडी बाबा ने इस विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद घटना की जानकारी किसी को भी देने पर उसे तंत्र-मंत्र से मारने की चेतावनी भी दी थी | लेकिन इस महिला ने बगैर डरे घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दर्ज कराई | पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है | शिकायत दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने फौरन आरोपी बाबा को अपनी गिरफ्त में ले लिया | पाखंडी बाबा ने पहले तो घटना से ही इंकार किया , फिर अपना अपराध स्वीकार कर लिया | 

भले ही इंसान चांद पर पहुंच गया हो लेकिन लोगों के अंदर से अंधविश्वास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है | बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र के एक गांव की इस विवाहिता महिला पिछले कुछ महीनों से हाई ब्लड प्रेसर की बीमारी थी | बताया जाता है कि बीमारी का इलाज कराने के लिए महिला के परिजनों ने कई बार डॉक्टर से भी संपर्क किया था | लेकिन पीड़ित महिला बगैर परिजनों को जानकारी दिए इस पाखंडी बाबा के पास इलाज के लिए चली गई | 

शमशान घाट में महिला को अपने पास अकेली पाकर बाबा का शैतानी दिमाग जाग उठा | इस बाबा ने महिला से कहा कि उसे भूत लगा हुआ है और उसके शरीर से इस भूत की आत्मा निकालनी पड़ेगी | हालांकि शमशान पहुंचने के बाद इस महिला ने उस पर चढ़े भूत के बारे में अपने परिजनों को बताया | लेकिन चालाक बाबा ने महिला के पति और परिवार के सदस्यों को शमशान घाट से करीब एक किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी | परिजन भी बाबा की बात मान बैठे | वे शमशान से कोसो दूर सड़क पर बैठकर इस महिला का इंतजार करते रहे | 

ये भी पढ़े : हरिद्वार के शांतिकुंज में बलात्कार , युवती की शिकायत पर  डॉक्टर प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म की FIR , छत्तीसगढ़ की 24 वर्षीय पीड़ित लड़की ने  दिल्ली में दर्ज कराया मुकदमा , शांतिकुंज परिवार ने मामले को फर्जी बताते हुए विश्व विख्यात संस्था को बदनाम करने की साजिश बताया , जांच शुरू 

उधर भूत निकालने के बजाये बाबा ने चाकू निकाल लिया | इसके बाद चाकू की नोंक पर बाबा ने विवाहित महिला के साथ बलात्कार किया | उधर सड़क पर काफी देर से इंतजार कर रहे इस महिला के परिजन अधिक समय बीत जाने के चलते खुद शमशान घाट पहुंचे तो उनकी आंखें फटी रह गईं | यह महिला मौके पर बेहोश पड़ी थी और बाबा फरार होने के चक्कर में था | परिजनों ने महिला को होश में लाया और हकीकत से वाकिफ हुए | उन्होंने बाबा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया |