Saturday, September 21, 2024
HomeNationalसूरत में ”जैरी केमिकल” से भरा टैंकर लीक, 6 की मौके पर...

सूरत में ”जैरी केमिकल” से भरा टैंकर लीक, 6 की मौके पर ही मौत, 25 से ज्यादा गंभीर

नेशनल डेस्क। गुजरात के सूरत से केमिकल टैंकर लीक होने से 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहां मौजूद 25 से ज्यादा लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सूरत के सचिन GIDC विस्तार इलाके की है। बता दें कि, सचिन GIDC एक औद्योगिक (Industrial) इलाका है, जहाँ केमिकल लीक होने से यह हादसा हुआ।

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक, केमिकल टैंकर में मौजूद जहरीला केमिकल (जैरी केमिकल) लीक होने से वहां मौजूद लोग बेहोश होने लगे। जिसके बाद सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिविल अस्पताल के अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गैस टैंकर लीक मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कुछ लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है। फिलहाल हादसे की वजह की जानकारी नहीं मिल सकी है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img