ED Arrested DMK Minister: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके सरकार में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर मंगलवार (13 जून) को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी. इसी छापेमारी में मंगलवार-बुधवार देर रात को सेंथिल को ईडी ने अपनी कस्टडी में ले लिया लेकिन उसी के बाद हुए एक अजीबो-गरीब वाक्या तब हुआ जब ईडी की कस्टडी में मंत्री अपने स्वास्थ्य की शिकायत करके रोने लगे.
इसके ठीक बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को सरकारी अस्पताल लेकर आए. वहां पर जब उनको अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था तब वह रोते हुए दिखाई दिए. वहीं डीएमके के समर्थक उनके बीमार होने की खबर पाकर अस्पताल में इकट्ठा हो गये और ईडी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे.
सेंथिल की गिरफ्तार पर क्या बोले डीएमके नेता?
ईडी की हिरासत में बीमार होने के बाद जब सेंथिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसके बाद कई डीएमके नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा, हम इस पूरी प्रक्रिया से कानूनी तौर पर निपटेंगे हम बीजेपी की धमकी भरी राजनीति से नहीं डरते हैं. वहीं डीएमके के राज्यसभा सांसद और वकील एनआर एलंगो ने उनकी गिरफ्तारी पर कानूनी प्रक्रिया की पालना नहीं किए जाने का आरोप लगाया.
तमिलानाडु के कानून मंत्री ने भी सेंथिल की गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सेंथिल बालाजी को बेवजह निशाना बनाते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है, ईडी उनसे बीते 24 घंटे से लगातार पूछताछ कर रहा है. यह पूरी तरह से मानवाधिकार के खिलाफ है, उनको और लोगों को ईडी और अदालतको उन्हें (ईडी) लोगों और अदालत को जवाब देना ही होगा.