Site icon News Today Chhattisgarh

मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर! शराब की कीमतों में हुआ इजाफा, प्रदेश सरकार ने लिया फैसला

चेन्नई| तमिलनाडु राज्य में निवासरत मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर हैं| दरअसल प्रदेश सरकार ने शराब की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने 5 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया था.

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु राज्य में शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपये, 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपये और 750 मिलीलीटर की बोतल पर 40 रुपये बढ़ गए हैं. इसके साथ ही बीयर की कीमतों में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है| बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में शराब की कीमतों में पिछली बार मई 2020 में बढ़ोतरी हुई थी

प्रदेश सरकार को 2000 करोड़ रुपये का होगा फायदा

तमिलनाडु उन राज्यों में एक है जहां सबसे ज्यादा शराब की बिक्री होती है. लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 210 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से शराब की कीमतों में इजाफा होने के बाद इससे सरकारी खजाने को 2000 करोड़ रुपये का फायदा होगा. 

Exit mobile version