Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhकोरबा में सीएए के समर्थन में बिना अनुमति तिरंगा यात्रा निकालना आयोजकों...

कोरबा में सीएए के समर्थन में बिना अनुमति तिरंगा यात्रा निकालना आयोजकों को पड़ा महंगा , आयोजकों समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज 

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा / कोरबा में सीएए के समर्थन में बिना अनुमति तिरंगा यात्रा निकालना आयोजकों को महंगा पड़ गया। आयोजकों व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

तहसीलदार की लिखित शिकायत पर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। याद रहे कि सीएए के समर्थन में रविवार को कोरबा में भारत रक्षा मंच के बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। यात्रा में लोग 500 मीटर लंबा तिरंगा लेकर निकले थे। लेकिन अब तहसीलदार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने इसके आयोजकों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने भारत रक्षा मंच को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी। प्रशासन व पुलिस ने रविवार को तिरंगा यात्रा रैली को रोकने के लिए आयोजक समेत प्रमुख लोगों को समझाईश भी दी थी। लेकिन आयोजक नहीं माने। उन्होंने कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में लोग तिरंगा व भगवा झंडा लेकर शामिल हुए। इसके बाद घंटाघर स्थित ओपन ऑडिटोरियम में आमसभा हुई। इस दौरान कथित रूप से कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया जो सभा के लिए प्रशासन की शर्तों के अनुरूप नहीं थे।

जानकारी के अनुसार आयोजन की प्रशासनिक जांच के बाद तहसीलदार सुरेश साहू ने रामपुर पुलिस चौकी में लिखित प्रतिवेदन सौंपा, जिसके तहत रैली के आयोजक समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 143 145 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img