
देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो एक बार फिर टेल स्ट्राइक की घटना को लेकर चर्चा में है। 16 अगस्त 2025 को मुंबई हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से छू गया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान को तुरंत सेवा से बाहर कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच व मरम्मत की जा रही है।
इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम के चलते विमान को लो-एल्टीट्यूड गो-अराउंड करना पड़ा, तभी उसका टेल रनवे से टकरा गया। यह स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी, लेकिन पायलटों ने तुरंत नियंत्रण पाते हुए विमान को सुरक्षित रोक लिया। एयरलाइन ने कहा कि मानक प्रोटोकॉल के अनुसार मरम्मत और नियामक मंजूरी के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा।
एयरलाइन का बयान और आश्वासन
इंडिगो ने सफाई देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और इस घटना का असर बाकी उड़ानों पर कम से कम पड़ेगा। प्रवक्ता ने भरोसा दिलाया कि सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब Indigo Flight Tail Strike सामने आई है। मार्च 2025 में चेन्नई एयरपोर्ट और सितंबर 2024 में दिल्ली-बेंगलुरु रूट पर भी ऐसी घटनाएं हुई थीं। यहां तक कि 2023 में छह महीनों के भीतर चार टेल स्ट्राइक मामलों के बाद DGCA ने इंडिगो पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
उठ रहे सवाल
बार-बार हो रही इन घटनाओं ने एक बार फिर एयरलाइन की ट्रेनिंग और इंजीनियरिंग प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि क्या इंडिगो पिछली गलतियों से सबक ले पाएगी।