पालम एयरपोर्ट पहुंचा तहव्वुर राणा, NIA मुख्यालय लाया जाएगा 26/11 का आरोपी, 24 घंटे में होगी कोर्ट में पेशी…

0
76

मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के 17 साल बाद आज मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर हुसैन राणा भारत आ गया है. अमेरिका से प्रत्‍यर्पण के बाद वो कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके साथ ही एनआईए ने उसे आधिकारिक रूप से अरेस्‍ट कर लिया है. वो एक दशक से भी अधिक वक्‍त से अमेरिका की जेल में बंद था. पीएम मोदी के प्रयासों के बाद उसे भारत लाया जा सका. भारत में उसे एनआईए द्वारा अपनी धुनाई का डर सता रहा है. इसी आधार पर उसने अमेरिकी कोर्ट में बचने का प्रयास भी किया था.

तहव्‍वुर राणा का सबसे पहले मेड‍िकल होगा और उसके बाद कोर्ट में पेश क‍िया जाएगा. वहां कोर्ट तय करेगा क‍ि तहव्‍वुर राणा को एनआईए की कस्‍टडी दी जाए या फ‍िर जूड‍िश‍ियल कस्‍टडी दी जाए. अगर एनआईए की कस्‍टडी मिलती है तो उससे जांच एजेंसी पूछताछ करेगी. जिसमें सारे राज खुलेंगे.