रिपोर्टर – गेंद लाल शुक्ला
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में तबलीगी जमात के एक 16 वर्षीय किशोर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स रायपुर में दाखिल कराया गया था। 1 सप्ताह बाद यह किशोर स्वस्थ हो गया है | उसे एस्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज देर रात अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। इसके साथ ही कोरबा जिले के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस लौट गए हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी भी 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एम्स रायपुर में उपचार जारी है।
यह सभी 8 मरीज कोरबा जिले के कटघोरा से संबंधित है और सभी एक खास समुदाय से हैं।
इन मरीजों में एक मरीज को 8 अप्रैल की रात और 7 मरीजों को 9 अप्रैल की देर रात एम्स रायपुर में दाखिल कराया गया है। गुरुवार 10 अप्रैल को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चलने के बाद कटघोरा नगर को पूरी तरह सील बंद कर दिया गया है और बड़े पैमाने पर स्थानीय निवासियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आज जिस किशोर को एस्स से डिस्चार्ज किया गया है वह निजामुद्दीन दिल्ली के मरकज में शामिल होने के बाद कोरबा के कटघोरा में गत मार्च माह आया था और उसे ही कटघोरा में कोरोना केरियर माना जा रहा है।