इनकम टैक्स मामले में तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड और बैडमिंटर प्लयेर मैथियास बोए ने सोशल मीडिया पर खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मांगी मदद

0
13

मुंबई / आयकर विभाग एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ कर रहा है. ये पूछताछ पुणे में चल रही है. खबर के अनुसार तापसी ने अपने मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया है, जिसके बाद अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. उनके फोन का डेटा रिकवर करने के लिए फोन एक्सपर्स्ट की मदद ली जा रही है. अब तापसी के पक्ष में उनके बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन कोच मथायस बो उतर आए हैं और खेल मंत्री से मदद मांगी है.

मैथियास बोए ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं बड़ी मुश्किल में हूं। पहली बार एक कोच के रूप में इंडिया के कुछ महान एथलीट्स का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग ने तापसी पन्नू के परिवार वालों, मुख्य रूप से उनके माता-पिता पर बिना वजह दबाव बनाने के लिए उनके घर पर छापेमारी कर रहा है। किरण रिजिजू प्लीज कुछ करिए।’मैथियास बोए के ट्वीट पर किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कि उन्हें अपना प्रेफेशनल कर्तव्य निभाना चाहिए। किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत की धरती का कानून सर्वोच्च है और हमें उसका पालन करना पड़ेगा। जो कुछ भी हो रहा है वह आपके और मेरे मामले से बहुत आगे हैं। हमें अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए, भारतीय खेल के लिए यही सबसे अच्छा रहेगा।’

इनकम टैक्स के मुताबिक, हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घालमेल अब तक सामने आ चुका है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपये की नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपये के फर्जी व्यय भी पाया गया है।