Thursday, September 19, 2024
HomeChhatttisgarhCG News: पोस्टमार्टम से पहले ही खुल गई सिस्टम की पोल, CCTV...

CG News: पोस्टमार्टम से पहले ही खुल गई सिस्टम की पोल, CCTV में कैद हुई लापरवाही

कवर्धा। CG News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सरकारी सिस्टम की उस समय पोल खुल गई, जब पोस्टमार्टम के लिए युवक के शव को स्ट्रेचर पर रखकर कंधे के सहारे मरच्यूरी तक 3 सौ मीटर दूर पैदल ले जाना पड़ा। आमतौर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुक्तांजली वाहन में ले जाया जाता है, लेकिन वाहन नहीं होने के कारण इस तरह की हालात बनी।

दरअसल मामला लोहारा पीएचसी का है, जहां वार्ड नंबर 7 के निवासी रोहित निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव वाहन का 4 घँटे तक इंतजार किया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर शव को स्ट्रेचर में लेटाकर कंधों के सहारे मरच्यूरी तक पहुंचाया गया।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img