एसयूवी और कार से की जा रही थी शराब की तस्करी , चेकिंग के दौरान 148 पेटी देशी शराब जब्त , 6 आरोपी गिरफ्तार   

0
8

कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा में चिल्फी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से 148 पेटी देशी शराब जब्त किया है | पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | मध्य प्रदेश से कवर्धा चिल्फी के रास्ते रायपुर ले जा रहे थे शराब | मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने पहले से कर कर रखा था  चेकिंग पूरा इंतजाम | शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है | तीन गाड़ियों एक एसयूवी और दो कार शामिल हैं |  जब्त की गई शराब की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए आंकी जा रही है |