Friday, September 20, 2024
HomeCrimeदेश में संदिग्धों ने लापरवाही से भी फैलाया कोरोना तो हो सकती...

देश में संदिग्धों ने लापरवाही से भी फैलाया कोरोना तो हो सकती है जेल, बीमारी फ़ैलाने पर लगने वाली IPC की धारा 269 और 270 में आखिर क्या है ? जाने न्यूज़ में

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना ने भारत में अबतक एक हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है और 27 लोगों की जान ले ली है। पूरा देश इस समय लॉक डाउन की स्थिति में है | ये और बात है कि कई राज्यों में पाबन्दी के बावजूद मजदूरों का पलायन जारी है | कई पढ़े लिखे लोग भी लॉक डाउन तोड़ कर सडकों पर निकले | कई इलाकों में ऐसे तत्वों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी | सबसे गंभीर तथ्य यह है कि ऐसे लोगों ने भी लॉक डाउन तोड़ा जो विदेश यात्रा कर स्वदेश लौटे थे | सरकार ने उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह  दी थी |  जाहिर है ऐसे लोगो कि लापरवाही का खामियाजा पूरा देश भोगेगा |

22 मार्च को देशव्यापी लॉक डाउन का एलान कोरोना के खतरे का कम करने के लिए किया गया था लेकिन एक हफ्ते से कोरोना के बढ़ते मामलों में कोई कमी नहीं देखने को मिली है। भारतीय दंड सहिता की धारा 188, 269 और 270 के इस्तेमाल से देश में लॉकडाउन लगाया गया। 

हिमाचल प्रदेश के कांगरा की 63 वर्षीय महिला के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 270 के तहत तब मामला दर्ज किया गया जब प्रशासन को उसके दुबई से लौटने की खबर मिली। महिला ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई थी और बाद में वह कोरोना से संक्रमित मिली। इसके अलावा कांगरा में ही एक 32 वर्षीय पुरुष के खिलाफ धारा 270 के तहत केस दर्ज किया गया। ये शख्स भी सिंगापुर से लौटा था और इसकी जानकारी नहीं दी थी। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी इन्ही धाराओं के तहत विदेश भ्रमण करने वाले कई लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है |

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में शराब की घर पहुँच सेवा, 25 लाख की नकदी समेत तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, कच्ची ,पक्की, देशी ,विदेशी शराब की जबरदस्त मांग, मुँह मांगी कीमत देने को तैयार मदिरा प्रेमी

आईपीसी की धारा 270 किसी शख्स के वायरस या इंफेक्शन के जरिए दूसरे व्यक्ति की जान को जोखिम में डालने पर लगाई जाती है। इसी तरह पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश पुलिस ने बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया था। कनिका कपूर पर आईपीसी की धारा 269 और 188 भी लगाई गई थी। कनिका कपूर लखनऊ में तीन पार्टियों में शामिल हुई थी, उन पार्टी में एक राजनैतिक नेता भी मौजूद थे, जिन्हें बाद में कोरोना के लक्षण मिले। इसके अलावा कई उदाहरण और भी हैं जहां आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत लोगों को हिरासत में लिया गया। कोरोना जैसी महामारी पर रोक लगाने के लिए किए गए क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर भी कुछ लोगों पर आईपीसी की ये धाराएं लगाई गई।

धारा 269 का अर्थ है, किसी बीमारी को फैलाने के लिए किया गया लापरवाही भरा काम जिससे किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है। धारा 270 का अर्थ है, किसी बीमारी को फैलाने के लिए किया गया घातक या नुकसानदेह काम जिससे किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है। ये दोनों धाराएं भारतीय दंड सहिता के अध्याय 14 के तहत आते हैं, जिसमें जनता के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुख, शिष्टाचार और नैतिकता पर असर डालने वाले अपराध शामिल है।

आईपीसी की धारा 269 के तहत अपराधी को छह महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों मिलता है और धारा 270 के तहत दो साल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों मिलता है। हालांकि दोनों धाराओं के सजा के प्रावधानों में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन धारा 270 में इस्तेमाल किया घातक या नुकसानदेह शब्द ये दर्शाता है कि आरोपी ने जानबूझकर कदम उठाया है। इन धाराओं के उल्लंघन में पूर्व में कई लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी है | अदालत ने उनके गुनाहों को माफ़ नहीं किया था | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img